कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को डिप्टी सीएम ने दिया लैपटॉप
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 November, 2022 21:39
- 597

PPN NEWS
दिनेश कुमार - जिला संवाददाता
कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को डिप्टी सीएम ने दिया लैपटॉप
कौशाम्बी। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को माँ शीतला देवी अतिथि गृह सयारा में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया।
उप मुख्यमंत्री ने लैपटॉप वितरण के दौरान बच्चों से परिवार एवं पढ़ाई के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि लैपटॉप का पढ़ाई में सदुपयोग कर परिवार, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन करें इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी उपस्थित रहीं।
एक दिवसीय भ्रमण के दौरान डिप्टी सीएम ने सायरा स्थित गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मुलाकात कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कानून व्यवस्था और योजनाओं के संचालन की जानकारी ली। इसके बाद वह अपने मीडिया प्रभारी भोले शंकर कुशवाहा के आवास पहुंचे और वहां पर उन्होंने भोले शंकर कुशवाहा के दिवंगत पिता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एक दिवसीय भ्रमण के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान तमाम भाजपा नेता पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी और अधिकारीगण उनके साथ मौजूद रहे।
Comments