जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा:गिरीश चंद यादव
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 September, 2021 20:47
- 1108

जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा:गिरीश चंद यादव राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश
मोहम्मद कैफ की रिपोर्ट
करंजाकला जौनपुर सिद्धीकपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने कहा कि शिक्षक हम सबके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है शिक्षक ही हमें जीवन में सही रास्ते पर चलाना सिखाता है इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय विद्यालय पर चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय के लिए एनओसी जारी कर दी गई है और सरकार के तरफ से सिद्धीकपुर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भूमि भी आवंटित कर दिया गया है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा इस दौरान संस्थान में अच्छे पठन-पाठन कार्य हेतु शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जिसमें पीएन यादव फिटर ट्रेड आफताब मैकेनिक ट्रेड प्रमोद कुमार तिवारी ड्राफ्टमैन मैकेनिक पुष्पेंद्र कुमार टर्नर सुनील कुशवाहा इलेक्ट्रिक ट्रेड, को प्रशस्ति पत्र और साल देकर सम्मानित किया सिद्धीकपुर राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि शिक्षक एक दीपक की तरह है जो खुद को जलाकर बच्चों के जीवन में उजाला करता है और शिक्षक ही मनुष्य को सही और गलत का पहचान करना सिखाता है । समाज को अंधकार से प्रकाश की तरफ ले जाता है और इसके लिए वह अपना पूरा जीवन खपा देता है शिक्षक वह है जो अपने राष्ट्र के लिए एक बेहतरीन पीढ़ी का निर्माण करता है।
कार्यक्रम में अभय शर्मा,सुप्रिया राय,संजय कुमार यादव प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई शाहगंज,अमित श्रीवास्तव,चंद्रेश कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments