कौशाम्बी की बेटी ने कुवैत में जीता सिल्वर मेडल
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 October, 2022 19:32
- 622

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
कौशाम्बी की बेटी ने कुवैत में जीता सिल्वर मेडल
कौशाम्बी। एशियन यूथ चैंपियनशिप में 3 हज़ार मीटर दौड़ में कौशाम्बी के बराई बंधवा गांव के किसान चुन्नी लाल की बेटी सुनीता ने सिल्वर पदक जीता है। सिल्वर पदक जीतने की जानकारी जैसे ही मोबाइल फोन से परिजनों को मिली परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सिल्वर मेडल जीतने वाली सुनीता 2 दिन बाद वापस अपने गांव लौट रही हैं, उनके स्वागत में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुवैत में सिल्वर मेडल जीतकर सुनीता ने गांव जिले के साथ पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है, उनके मेडल जीत लेने से गांव जिले के साथ साथ देश मे खुशी की लहर है। मंझनपुर तहसील के बरई बँधवा गांव की रहने वाली सुनीता के कुवैत से सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में लोगो ने लड्डू खिलाकर एक दूसरे को दी बधाई है। कौशांबी में यूथ केपीएल की सुनीता सदस्य है। कुवैत में हो रहे एशियन यूथ चैंपियनशिप में सुनीता को खेलने का मौका मिला है और वह कुवैत दौड़ में शाम शामिल होने गयी थी जहां उन्होंने सिल्वर मेडल जीत जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
Comments