कसिया पूरब गांव के पास मिली एक वृद्ध की लाश, शराब पीने से मौत की आशंका
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 August, 2021 19:23
- 711

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 13/08/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
कसिया पूरब गांव के पास मिली एक वृद्ध की लाश, शराब पीने से मौत की आशंका
चौकी इंचार्ज मूरतगंज मौके पर पहुँच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र में कसिया पूरब गांव के पास एक वृद्ध लगभग 60 वर्ष की लाश मिली। शव मिलने से हड़कंप मच गया।
आनन फानन चौकी मूरतगंज पुलिस को सूचना दी गई, तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी इंचार्ज कामता प्रसाद मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए, शव की पहचान करवाने जुट गए। शव की पहचान कोखराज थाना क्षेत्र के अशरफ पुर गांव निवासी राम लाल 60 वर्ष के रूप में हुई।
ग्रामीणों की माने तो चौकी क्षेत्र में लम्बे अरसे से खुले आम बिक रही अवैध कच्ची शराब पीने से मौत होने की आशंका जाहिर किया। वही ग्रामीणों ने यहां तक आरोप लगाया कि मूरतगंज चौकी पुलिस की संरक्षण में अवैध कच्ची शराब का धंधा फल फूल रहा है।
Comments