महिला को ससुराल वालों ने लाठियों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या, 7 महीने की बच्ची लापता हत्या की आशंका
- Posted By: Abbas
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 July, 2021 00:05
- 2083

crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्टर :ज़मन अब्बास
दिनांक :15/07/2021
प्रयागराज के कोराव थाना क्षेत्र के अंतर्गत निश्चिंतपुर गांव में महिला को ससुराल वालों ने लाठियों से पीट-पीटकर की निर्मम हत्या 7 महीने की बच्ची लापता हत्या की भी आशंका
प्रयागराज:कोराव के निश्चिंतपुर गांव में महिला को लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई मृतक महिला के शरीर पर लाठियों के निशान और सिर पर गहरी चोट और गले में रस्सीयों के भी निशान छिपे नहीं हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मृतक महिला का नाम प्रियंका यादव उम्र 27 साल जिसकी एक 7 महीने की बेटी है और 7 साल का बेटा,बेटी लापता है मायका वालों ने बेटी की भी हत्या का आशंका जताई है।
मायका वालों का आरोप है कि पति रामवीर यादव, देवर नितिन राज यादव , ननंद नीतू यादव इन सभी ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
हत्या के पूर्व महिला जब मायका आई थी तो मायका में बताई थी कि मेरे पति और देवर गांजा की तस्करी कर रहे हैं मुझे डर लगता है कहीं पकड़ में आ जाए ऐसा हुआ तो बहुत बदनामी होगी और बच्चों का क्या होगा और ननद के बारे में ही बोला की ननद का चरित्र गाव में कुछ अच्छा नहीं है।
हत्या का पूरा प्रकरण आंखों देखी बच्चे ने देखा और सभी को बताया।
आरोपियों ने हत्या करने के बाद महिला के मायके वालों को फोन करके बताया कि प्रियंका को हार्टअटैक हुआ है जिसे अस्पताल ले गए थे वह अब जीवित नहीं रही
आरोपियों ने शव को घर पर छोड़ कर फरार हो गए। घटनास्थल पर क्षेत्रीय पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हो पाई है।
जहां प्रदेश की सरकार महिला सुरक्षा की बात करती है सरकार के सारे दावे फेल हो रहे हैं।
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि आरोपी भाजपा नेता अशोक सिंह मांडा के करीबी बताए जाते हैं छायाचित्र में कई बार देखा गया है।
Comments