केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां का भव्य पूजन एवं हवन संपन्न

केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज  में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां  का भव्य पूजन एवं हवन संपन्न

PPN NEWS

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददात)

केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज  में बसंत पंचमी पर सरस्वती मां  का भव्य पूजन एवं हवन संपन्न

कौशाम्बी। केन्स पब्लिक स्कूल मूरतगंज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती पूजन एवं हवन का भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन बृजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी विद्या, ज्ञान और संस्कृति का प्रतीक है। यह दिन हमें शिक्षा और रचनात्मकता के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों को अपनाना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी और सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।


अध्यापकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां सरस्वती की कृपा से ही व्यक्ति में ज्ञान, कला और संगीत की साधना की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने हवन में आहुति अर्पित कर ज्ञान, बुद्धि एवं विद्या की देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त किया।


इस अवसर केन्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को मेहनत और समर्पण के साथ शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधिका शशि साहू, चेयरमैन बृजेश साहू, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार, उप प्रधानाचार्य गणेश जोशी, रविकांत साहू, राखी साहू, गणेश श्रीवास्तव, सुजीत विश्वकर्मा, अशोक त्रिपाठी, जितेंद्र मिश्रा और शिक्षिकाए उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *