श्री रुद्र महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 December, 2022 22:01
- 855

श्री रुद्र महायज्ञ के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के अतरौली गांव में पिछले दस दिनों से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के साथ शनिवार से शुरू हो रहे श्री रुद्र महायज्ञ के लिए शुक्रवार को मुख्य आयोजक श्री राम देशिक संस्कृत महाविद्यालय वैष्णवाश्रम रामानुजकोट प्रयागराज के यज्ञ सम्राट स्वामी श्री केशवाचार्य जी महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में कलशधारी महिलाओं युवतियों के साथ सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया।
मोहनलालगंज नगर पंचायत के अतरौली गांव स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर रायबरेली जनपद के बक्सर से जल लाने के उपरांत शुरू हुई कलश यात्रा पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए मोहनलालगंज कस्बे के श्री कालेबीर बाबा मंदिर पहुंची और वहां से मऊ गांव से होते हुए वापस अतरौली गांव पहुंची। इस दौरान सैकड़ों कलशधारी महिलाएं व युवतियां पुनः यज्ञ स्थल की ओर जयकारा लगाते हुए निकल पड़े। यज्ञ मंडप की परिक्रमा करके यज्ञ मंडप के चारो ओर मंत्रोच्चार के बीच कलशों को स्थापित किया गया। श्रीमद्भागवत कथा और रूद्र महायज्ञ के आयोजनकर्ता पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सचिव/प्रबंधक विजय शंकर वर्मा ने बताया कि
शनिवार 24 दिसंबर से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रूद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा। जो रोजाना सुबह नौ बजे से दोपहर बारह बजे तक और दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा जिसमें सैकड़ों लोगों द्वारा यज्ञ आहूतियां डाली जाएंगी।
29 दिसंबर को यज्ञ का हवन होगा जिसके पश्चात 30 दिसंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से स्वामी केशवाचार्य जी महाराज के साथ ही कथा वाचक संजय प्रपन्नाचार्य जी महाराज, यज्ञाचार्य काशी प्रसाद पाण्डेय जी महाराज, कथा वाचक ताराचंद शास्त्री, रविप्रकाश पाण्डेय, संगीत में संगत देने वाले रामनारायण शास्त्री व गोपाल शास्त्री के अलावा पिपलेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, सचिव/प्रबंधक विजय शंकर वर्मा, उपाध्यक्ष रामलाल लोधी, कोषाध्यक्ष ऋषभ तिवारी, अमित यादव, राम मिलन, रामकरन लाल के अलावा सुनील वर्मा, विनय वर्मा, आरती वर्मा, समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
Comments