कांग्रेसी नेता महेंद्र गौतम और भीम आर्मी के होरीलाल गौतम ने की हाथी की सवारी
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 February, 2022 15:42
- 705

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।18/02/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
कांग्रेसी नेता महेंद्र गौतम और भीम आर्मी के होरीलाल गौतम ने की हाथी की सवारी
कौशाम्बी। भीम आर्मी और कांग्रेस छोड़कर महेंद्र गौतम एवं होरीलाल गौतम ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बसपा की सदर प्रत्याशी डॉ नीतू कनौजिया ने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी जिले में और भी मजबूत हो गई है। स्वागत कार्यक्रम के बाद बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र का दौरा में दरियापुर, भाईला, अंबावा सहित तकरीबन एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर महेंद्र गौतम अतुल योगी, रामू सरोज सरोज, मोईन अली, अभिनंदन, शैलेंद्र चौधरी, शंकर दयाल पांडे और पवन दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments