जनपद की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन - डाॅ. नीतू
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 February, 2022 10:55
- 639

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।14/02/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला-संवाददाता)
जनपद की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन - डाॅ. नीतू
- मंझनपुर विधानसभा में बसपा प्रत्याशी ने डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क
कौशाम्बी। मंझनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान अजरौली, कुम्हियावां, हिनौता, ढेरहा, मवई आदि गांवों में पहुंचकर डाॅ. नीतू कनौजिया ने अपने पक्ष में वोट देकर बसपा सुप्रीमो मायावती को सूबे की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
बसपा प्रत्याशी डाॅ. नीतू कनौजिया ने कहा कि आज हर वर्ग बसपा के साथ खड़ा है और सभी वर्ग प्रदेश की खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए बहन जी को सीएम बनाना चाहता है। क्षेत्र की जनता का समर्थन बता रहा हैं कि मंझनपुर विधानसभा में सबसे बड़ी जीत होने जा रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक सहयोग और समर्थन मांगा। साथ ही कहा कि बसपा सरकार में ही जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिले की चमक बसपा सुप्रीमों मायावती की देन है। बसपा सरकार में कानून का राज था। अफसर समय पर बैठकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करते थे। लेकिन आज भाजपा की सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। इस दौरान हरिशंकर पांडेय को बसपा ब्राह्मण भाईचारा का संयोजक बनाया गया है। जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रामसूरत, परमहंस कोरी, अरूण गौतम, पवन गौतम, कमलेश यादव, धनेश सिंह, राजू सिंह, संयाशी, विजय कनौजिया आदि मौजूद रहे।
Comments