आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने आज लखनऊ आईजी रेंज का लिया चार्ज
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 May, 2020 19:51
- 2763

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने आज लखनऊ आईजी रेंज का लिया चार्ज
आईपीएस लक्ष्मी सिंह ने आज लखनऊ आईजी रेंज का लिया चार्ज, 2000 बैच की ऑफिसर लक्ष्मी सिंह इससे पहले मेरठ में आईजी पीटीएस के पद पर थी तैनात। चार्ज लेने के बाद लक्ष्मी सिंह का बयान की शासन की जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की नीति पर करेंगी काम। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए खुद उतरेंगी धरातल पर रेंज के तमाम ज़िलों का करेंगी निरक्षण, आज करेंगी उन्नाव ज़िले का निरक्षण। उन्नाव में बढ़ती महिला अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए खुद फ़ील्ड पर उतर कर करेंगी निरक्षण। शासन की महिला अपराधों के ख़िलाफ़ जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम की नीति का करेंगी पालन।
Comments