आखिर क्यों पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर हुए गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला

आखिर क्यों पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर हुए गिरफ्तार, क्या है पूरा मामला

Prakash Prabhaw 

लखनऊ

आखिर क्यों मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर हुए गिरफ्तार


लखनऊ में शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित आवास से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रेप पीड़िता की आत्महत्या के मामले में अमिताभ ठाकुर को विराम खंड स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया है। बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगानी वाली लड़की और गवाह की मौत के मामले में एसआईटी की रिपोर्ट पर अमिताभ ठाकुर पर आईपीसी की धारा 120 B, 167, 195A, 218, 306, 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। 


क्या था मामला

रेप पीड़िता की खुदखुशी के मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर फंसते नजर आ रहे हैं। SIT की जांच के खुलासे के बाद हजरतगंज थाने में अमिताभ ठाकुर और अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, इसके बाद अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक पीड़िता ने अमिताभ ठाकुर पर पूरा षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने खुदकुशी से पहले एक विडियो जारी की थी जिसमे कई आरोप लगाए थे।


सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन करने की है तैयारी

अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि तमाम सहयोगियों, शुभेक्षु और जानकार लोगों के लगातार परामर्श के बाद उन लोगों ने एक नई राजनैतिक पार्टी का गठन करने का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे वीडियो के माध्यम से इस राजनैतिक दल का नाम अधिकार सेना प्रस्तावित करते हुए अपने सहयोगियों से पार्टी के नाम, उद्देश्य, स्वरुप आदि के संबंध में शीघ्र सुझाव देने को कहा है। अमिताभ ने कहा कि सहयोगियों के साथ मिलकर पार्टी गठन की कार्यवाही शीघ्र शुरू की जा रही है।


योगी के ख‍िलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान

ठाकुर ने बीते शनिवार को एक बयान में कहा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख‍िलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्‍होंने कहा था क‍ि आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक और विभेदकारी कार्य किये, वह इनके विरोध में मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, फिर चाहे आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ें।

 पत्नी नूतन ठाकुर ने सरकार और पुलिस पर लगाया आरोप

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी नूतन ठाकुर हजरतगंज कोतवाली अमिताभ ठाकुर से मिलने के लिए पहुंचती है पर पुलिस ने उनको मिलने से रोक लिया वही पत्नी नूतन ठाकुर ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि जब से पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया तब से योगी सरकार वर्तमान अधिकारी उनको तमाम फर्जी के शो में फसा रही है।

नूतन ठाकुर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी नोटिस के बिना किसी सूचना के पुलिस ने जबरन अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार किया है

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *