बैंकों के बाहर धूप में तपते रहते हैं ग्राहक नही हो रहा दो दूरी का पालन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 June, 2020 22:34
- 2960

Prakash Prabhaw News
बैंकों के बाहर धूप में तपते रहते हैं ग्राहक नही हो रहा दो दूरी का पालन
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ भारतीय स्टेट बैंक ,एवं बैंक ऑफ इंडिया के गेटों पर ग्राहकों की रोजाना लंबी कतारें धूप में लगती है कर्मचारियों की उदासीनता के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा मोहनलालगंज बैंकों में भीड़ जमा होने से दिनभर ग्राहक बैंकों के बाहर धूप में तपते रहते है बैंकों के अंदर बैठे प्रबंधक व कर्मचारी एसी की हवा खाते है और बाहर खड़ी जनता को तुगलकी फरमान जारी कर देते है की बैंक परिसर के अंदर एक एक ग्राहक प्रवेश करेगा गेट पर एक गार्ड खड़ा रहता है जो एक ग्राहक के अंदर जाने के बाद गेट बंद कर देता है ।
बाकी ग्राहक तेज धूप में तपते रहते है ,जिन्हें शायद यह भी नहीं मालूम है कि आपस में दो गज की दूरी बना कर रखनी है इसी लिए जनता भीड़ लगाए रहती है।भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक से जब बात की गई तो साफ इंकार करते हुए कहा मै बाहर सोशल डीस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए नहीं बैठा हूं।मेरा काम कार्यालय संभालना है ।
आखिर फिर बैंक के बाहर लगी भीड़ को आपस में दो गज की दूरी बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है।जिसमें दूर दूर गावों से आने वाले बुजुर्ग महिला ,पुरुष धूप में खड़े रहने को मजबूर हैं।
Comments