मोदी योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बह रहा है हिंदुत्व व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद- वीरेंद्र तिवारी।
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 11 November, 2022 14:46
- 970

मोदी योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बह रहा है हिंदुत्व व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद- वीरेंद्र तिवारी।
मोहनलालगंज के मीनापुर में पौराणिक हटिया मेला सम्पन्न
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज क्षेत्र के मीनापुर गांव में कार्तिक पूर्णिमा के दूसरे दिन वृहद स्तर आयोजित होने वाले पौराणिक हटिया मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन में जब से प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है तब से प्रदेश मे एक ओर जहाँ हिंदुत्व व सांस्कृतिक राष्टवाद का रंग गाढ़ा होता जा रहा है वहीं दूसरी ओर माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर भी तेज गति से काम चल रहा है। जिसके कारण भाजपा समर्थक ही नहीं अपितु समस्त हिंदू जनमानस का विश्वास मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रति बढ़ रहा है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में सनातन धर्म सहित सभी पंथों और सम्प्रदायों के पर्व समान रूप से शांति पूर्वक सम्पन्न हो रहे हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है तब से सावन की पवित्र कांवड़ यात्रा से लेकर रक्षा बंधन, स्वाधीनता का अमृत महोत्सव और कृष्ण जन्माष्टमी तक सभी पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुए हैं। श्री तिवारी ने कहा कि आज प्रदेश का कोई भी ऐसा धार्मिक स्थल नहीं बचा है जहां पर विकास कार्य न हो रहे हों या भक्तों की भीड़ न पहुंच रही हो। काशी का कायाकल्प अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर निर्माण मथुरा चित्रकूट विंध्याचल सहित हिंदू सनातन संस्कृति से जुड़े आस्था के अवसरों का प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी नेतृत्व में भव्य निर्माण विकास किया जा रहा है।
Comments