हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी और एसओजी पहुंची घटनास्थल
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 8 October, 2021 21:13
 - 1537
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08/10/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
हत्या की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी और एसओजी पहुंची घटनास्थल
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पूर्व गांव में अरबाज की हत्या की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी और एसओजी दल बल के साथ पहुंचे हैं और हत्याकांड की बारीकी से जांच कर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। बताते चलें कि कशिया पूरब गांव निवासी अरबाज पुत्र इरफान अहमद गुरुवार को घर से निकलने के बाद गायब हो गया था। शुक्रवार की सुबह खेत में उसकी लाश मिली है। कोखराज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर ताश के पत्ते भी बिखरे मिले हैं। युवक की हत्या क्यों की गई? यह रहस्य बरकरार है घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी एसओजी पुलिस कोखराज थाना पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में लगी है।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments