हर्षोउल्लास से मनाया गया संत मलूक दास जयन्ती

हर्षोउल्लास से मनाया गया संत मलूक दास जयन्ती

PPN NEWS

कौशाम्बी। 21/04/22

रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)

हर्षोउल्लास से मनाया गया संत मलूक दास जयन्ती

कौशाम्बी। महान संत बाबा मलूक दास महाराज का 448 वां जन्मोत्सव मलूक दास आश्रम कड़ा धाम में गुरुवार को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया है। आध्यात्मिक साधना संघ के तत्वाधान में सन्त मलूक दास कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने संत मलूक दास जन्मोत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। गुरुवार की सुबह संत मलूक दास महाराज के 448 वे जन्मोत्सव पर गंगा नदी तट तक प्रभात फेरी निकाली गई एवं नदी के किनारे उनके भक्तों ने साधना किया। उसके बाद मलूक दास गुफा में मौन रहकर संत मलूक दास का भक्तों ने ध्यान किया। आरती व समाधि पूजन के बाद संत कवि मलूक दास पर चर्चा हुई और उनके विचारों पर वक्ताओं ने व्याख्यान दिया। गुरु प्रसाद का वितरण आदि कार्यक्रम संत मलूक दास आश्रम कड़ा धाम में संपन्न हुआ। संत मलूक दास महाराज जन्मोत्सव के अवसर पर दिल्ली संस्था से भी कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। संत मलूक दास जन्मोत्सव के अवसर पर आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए और मलूक दास के विचारों को सुना।


इस शुभ अवसर पर अनेकों श्रद्धालु कड़ा एवं अन्य क्षेत्रों से संत मलूक साधना स्थल, कड़ा में सपरिवार एकत्र हुए और भाग लिया। नई दिल्ली स्थिति आध्यात्मिक साधना संघ संस्था से अनेकों पदाधिकारी एवं शिष्य मलूक साधना स्थल में उपस्थित थे। मलूक आश्रम का हाल ही में संस्थान ने नवीनीकरण, जयंती से पूर्व, कराया था। इस समारोह में बाबाजी की आरती और समाधी पूजन के पश्चात संस्थान के प्रधान, कमांडर राघव इंद्रजीत डावर और डॉ अंजुला ने संत मलूक दास के जीवन और वाणी पर चर्चा किया गया। संत मलूक दास महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर संपूर्ण आश्रम में उत्सव का माहौल बना हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *