अनंत मन" पुस्तक का भव्य विमोचन, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और शिव शंकर अवस्थी रहे उपस्थित
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 April, 2025 20:51
- 34

"अनंत मन" पुस्तक का भव्य विमोचन, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और शिव शंकर अवस्थी रहे उपस्थित
रिपोर्ट - सुरेन्द्र शुक्ल
लखनऊ: साहित्य और संस्कृति को समर्पित एक विशेष अवसर पर लेखक श्री भारत भूषण मिश्र की पुस्तक "अनंत मन" का भव्य विमोचन समारोह संपन्न हुआ। इस गरिमामयी अवसर पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी उप मुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए ब्राह्मण परिवार के सम्मानित अध्यक्ष माननीय शिव शंकर अवस्थी जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों महानुभावों ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस मौके पर साहित्य प्रेमियों, गणमान्य नागरिकों और पत्रकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया।
"अनंत मन" पुस्तक मानवीय संवेदनाओं, विचारों और जीवन की गहराइयों को स्पर्श करती है, जिसे पाठकों द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में श्री भारत भूषण मिश्र ने सभी अतिथियों और पाठकों का आभार व्यक्त किया।
Comments