पुलिस की सक्रियता से घर में घुस कर चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना बाजारखाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 6 July, 2020 21:48
- 2127

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ
पुलिस की सक्रियता से घर में घुस कर चोरी करने वाले अभियुक्त को थाना बाजारखाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर लखनऊ के आदेशानुसार पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा पश्चिमी जोन में चलाये जा रहे अभियान अपराधियों की धर पकड़ के अन्तर्गत अपराधियों की लगातार गिरफ्तारी की जा रही है ।
तेज तर्रार डीसीपी पश्चिमी के आदेशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनुप कुमार सिंह के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी बाजारखाला विजयेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 संजीव चौधरी, उ0नि0 बलवीर सिंह, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 आशीष कुमार को बड़ी सफलता हाथ लगी ।
पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप फरार चल रहा घर में घुसकर चोरी करने वाला वांछित अभियुक्त वकार पुत्र मो0 एजाज उर्फ शब्बू नि0 347/172 पुराना टिकैतगंज थाना बाजारखाला को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । अभियुक्त उक्त से थाना बाजारखाला अन्तर्गत की गई चोरी की घटना से सम्बन्धित एक अदद गैस रेगूलेटर, दो अदद गैस चूल्हा वर्नर, 4 अदद नल टोंटी, एक अदद फव्वारा बरामद हुआ । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त उक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
Comments