ग्यारह कुण्डी सतचण्डी महायज्ञ प्रारम्भ
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 10 November, 2021 14:11
 - 801
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 10/11/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
ग्यारह कुण्डी सतचण्डी महायज्ञ प्रारम्भ
कौशांबी। जनपद के नगर पालिका परिषद भरवारी, वार्ड नंबर 19 धर्मराज नगर, पल्हाना घाट, पुरानी कुटी, हनुमान मंदिर मूरतगंज में 9 नवंबर 2001 दिन मंगलवार को कलश यात्रा एवं मंडप प्रवेश के साथ ग्यारह कुण्डी सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ हो गया है। यज्ञ का समापन 16 नवंबर 2021, दिन मंगलवार तथा संत एवं ब्राह्मण भोज व विशाल भंडारा का आयोजन 17 नवंबर 2021, दिन बुधवार को किया गया है। कथा का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। कथा वाचक लवली शास्त्री एवं ध्रुव शास्त्री निवासी वृंदावन द्वारा कथा वाचन प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से किया जाता है। सतचण्डी महायज्ञ के यज्ञकर्ता महंत श्री श्री 108 सियाराम दास जी महाराज (बारामासी फलाहारी), पुजारी विशम्भर दास हैं। इस सुअवसर पर महन्त हरिदास जी दौसा व राजस्थान के गंगा दास तथा हजारों क्षेत्र के निवासी कलश यात्रा में उपस्थित रहे।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments