गणेश विसर्जन व बारावफात के त्योहार को लेकर पीस कमेठी की हुई बैठक
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 September, 2025 09:32
- 47

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
गणेश विसर्जन व बारावफात के त्योहार को लेकर पीस कमेठी की हुई बैठक
कौशाम्बी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में गणेश विसर्जन व बारावफात के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की हुई।
बैठक में चायल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक सभी लोग अपना अपना त्यौहार मनाए कहीं भी किसी तरीके की दिक्कत आ रही है, तो नजदीकी थाना पुलिस को अवगत कराये और शांति व्यवस्था से त्योहार मनाए।
इस मौके पर थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र व मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह जगरूप सिंह, सुरेंद्र कुमार, सुनीता गोयल, श्री प्रकाश यादव व थाना क्षेत्र के भरवारी रोड, कशिया पूर्व, चिकवन का पुरवा, शेरगढ़, पल्हना, आलमचंद, पट्टी परवेजा, बड़े गांव, छितापुर, सोखदा, मूरतगंज आदि गांव के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments