ब्लाक प्रमुख पद लालगंज के लिए चार महिलाओं ने गुरूवार को नामांकन पत्र जमा किया
- Posted By: Abhishek Bajpai
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 July, 2021 21:41
- 2766

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
लालगंज,रायबरेली। ब्लाक प्रमुख पद लालगंज के लिए चार महिलाओं ने गुरूवार को नामांकन पत्र जमा किया है। जिसमें पूर्व विधायक एवं सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी व बहू भी शामिल हैं।
सुबह से ही ब्लाक परिसर में गहमागहमी रही। ब्लाक के सामने भीड़ देख एसडीएम विनय मिश्र व सीओ अंजनी चतुर्वेदी ने भीड़ को हटाया लेकिन उनके वहां से हटते ही दुबारा सपानेताओ की भारी भीड़ मौजूद रही।
खजुरगांव निवासी एवं सरेनी विधानसभा से पूर्व सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ राजा अजय की बहू शिवानी सिंह पत्नी दिव्यांबर सिंह ने तीन सेटो तथा उनकी पत्नी एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णा सिंह ने भी एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चांदाटीकर गांव निवासिनी ऊषा सिंह पत्नी प्रमोद कुमार सिंह ने तीन सेटों तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी रेखा पांडेय पत्नी कमलेश पांडेय ने अपने समर्थकों व प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया।
भाजपा समर्थित होने के चलते उनके साथ सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष रामदेवपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपति शंकर वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल प्रदीप त्रिवेदी (पिन्टू)मनीष त्रिवेदी अखिलेश मिश्रा(अखलू)राकेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Comments