यूपी पुलिस, एडीसीपी और एसीपी को दिया धन्यवाद
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 December, 2022 13:41
- 467

यूपी पुलिस से न्याय मिलने की खुशी में लड्डू लेकर एसीपी कार्यालय पहुंचा रिटायर्ड फौजी
यूपी पुलिस, एडीसीपी और एसीपी को दिया धन्यवाद
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में गुंडे माफियाओं और सरकारी गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले प्रापर्टी डीलरों की नाक में नकेल डालने वाले न्याय प्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज कायम है। जिसका सबसे बड़ा सबूत राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। जहाँ बीते शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान योगी की तेज तर्रार पुलिस ने अपने मुख्यमंत्री के दावे को सच करते हुए पिछले तीन सालों से अपनी जमीन पर कब्जा पाने के लिए न्याय की तलाश में भटक रहे बिहार के छपरा जिले के रहने वाले रिटायर्ड फौजी को न्याय दिलाया और धोखेबाज दबंग प्रापर्टी डीलर के चंगुल में फंसी जमीन को मुक्त कराकर फौजी को कब्जा दिलवाया। जमीन पर कब्जा मिलने के बाद सोमवार को रिटायर्ड फौजी ने भूमि पूजन कर उसकी नींव रखी और उस पर बाउंड्री का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। वहीं न्याय दिलाने वाली यूपी पुलिस और दक्षिणी जोन की एडीसीपी मनीषा सिंह को धन्यवाद देने के साथ ही मोहनलालगंज कोतवाली जाकर एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी समेत अन्य पुलिस कर्मियों का मुंह मीठा कराया।
आपको बता दें कि लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की एडीसीपी मनीषा सिंह और एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी बीते शनिवार को समाधान दिवस में जन सुनवाई कर रहे थे। इसी बीच कारगिल युद्ध में अपनी जान की बाजी लगाकर देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले भारतीय सेना दल का हिस्सा रहे रिटायर्ड सुबेदार बबन शाह ने फफक कर अपनी दर्द भरी दास्तां सुनाई तो रिटायर्ड फौजी की आंखों में आंसू देख एडीसीपी मनीषा सिंह ने तत्काल प्रभाव से जालसाज आरोपी प्रापर्टी डीलर को थाने बुलवाया और फौजी को न्याय दिलाते हुए उसे उसकी जमीन का कब्जा दिलवाया।
जिसका नतीजा ये हुआ कि पिछले तीन सालों से जिस जमीन पर उसे दबंग प्रापर्टी डीलर पैर तक रखने नहीं दे रहे थे सोमवार को उसी जमीन पर योगी की न्याय प्रिय पुलिस के सहयोग से भूमि पूजन के बाद उसकी बाउंड्री भी बनने लगी। जिससे खुश होकर बुजुर्ग फौजी बबन शाह और उसके बेटे सोनू ने जहाँ फोन से यूपी पुलिस और सच का साथ देने वाली न्याय प्रिय एडीसीपी मनीषा सिंह को मदद के लिए धन्यवाद दिया। वहीं दोनों हाथों में मिठाई का डिब्बा लेकर एसीपी मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के कार्यालय पहुंचकर अपने हाथों से एसीपी को खुशी मन से मिठाई खिलाई। उसकी खुशी देखकर एसीपी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी भी अपने आपको रोक न सके और अपने हाथों से बुजुर्ग फौजी का मुंह मीठा कराया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिसके बाद रिटायर्ड फौजी व उसके बेटे ने न्याय मिलने पर योगी की यूपी पुलिस का तहेदिल से धन्यवाद करते हुए आभार जताया।
Comments