घर वालो को बंधक बना चाकू की नोक पर जबरन किया निकाह
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 July, 2021 10:46
- 2075

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw News
बहराइच
घर वालो को बंधक बना चाकू की नोक पर जबरन किया निकाह
यूपी के बहराइच जिले में एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। जिले की नानपारा कोतवाली के बंजरिया इलाके में एक प्रेमी अपने कुछ लोगो के साथ प्रेमिका के घर मे जा घुसा और प्रेमिका के घर वालो को बंधक बना कर जबरन अपनी प्रेमिका से चाकू की नोक पर निकाह पढ़ा कर शादी कर ली और उसके बाद प्रेमी वहां से चला गया । इस घटना के बाद पीड़ित लड़की की माँ ने कोतवाली नानपारा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।
नानपारा कोतवाली के बाहर खड़ी एक बेबस माँ पत्रकारों को अपने साथ हुई घटना की पूरी कहानी बता रही है । सारा बेगम की माने तो इनकी बेटी का चार से एक युवक प्रेम चल रहा था और इनकी बेटी उससे मोबाइल पर बात भी करती थी मगर कुछ दिन पहले सारा बेगम ने अपनी बेटी की शादी दूसरी जगह तय कर दी। बारात आने को अब कुछ ही समय बचा था। बेटी का मांझा होना था। घर पर तैयारी चल रही थी कि तभी अचानक से दर्जनों लोग घर मे घुस आए और कुछ लोगो को बंधक बना लिया यही नहीं कुछ लोगों को घर से बाहर निकाल कर मार पीट शुरू कर दी।
इसके बाद मेरी बेटी से जबरन निकाह कर लिया और धमकी देकर चले गए। मेरी बेटी उसके साथ नही रहना चाहती इसी बात की शिकायत हमने पुलिस से आज की है ।
इस मामले में पीड़ित लड़की का कहना है कि सब लोग हमारे घर मे घुस आए और हमारे अम्मी अब्बू को बंधक बना लिया इतना ही नहीं चाकू लगा कर हमसे निकाह कर लिया । मैं राजी नही हूं किसी तरीके से, सब लोगो ने जबरदस्ती की है मेरे साथ ।
इस प्रेम कहानी के कई रूप नजर आ रहे है अगर लड़की की माँ की माने तो पहले मोबाइल पर बेटी अपने प्रेमी से बात करती थी । और शादी दूसरी जगह होने जा रही है तो बेटी के प्रेमी ने जबरन चाकू के बल पर शादी कर ली जबकि ये बिल्कुल गकत है ।
अब बात ये आती है कि आरोपी प्रेमी ने जब निकाह कर लिया तो क्या अब इस लड़की की शादी तोड़ी जाएगी अगर शादी तोड़ी जाएगी तो तीन तलाक देना पड़ेगा । जो कानून सही नही होगा । लेकिन क्या जबरदस्ती से किया गया निकाह माना जाएगा ?
ऐसे में इस प्रेम कहानी का अब क्या अंत होगा ये अब इलाके की पुलिस को तय कराना होगा । फिलहाल जबरन चाकू की नोक पर किसी से शादी नही की जा सकती। और इसी अपराध में आरोपी पर नानपारा कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है । और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सीओ नानपारा जंग बहादुर का कहना के जबरन निकाह का मामला जानकारी में आया पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
Comments