एल पी सी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 August, 2021 09:33
- 2301

Prakash Prabhaw
लखनऊ
Report- नीरज उपाध्याय
एल पी सी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुआ अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता
दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की दोनों शाखाओं( जॉपलिंग रोड एवं शारदा नगर) में भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के संयुक्त निदेशक डॉक्टर जावेद आलम खान द्वारा किए गए ध्वजारोहण के माध्यम से किया गया।
जिसके प्रत्यक्ष गवाह ऑनलाइन मंच पर उपस्थित अनेक विद्यार्थी एवं शिक्षक बने। तत्पश्चात विद्यालय के ही छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत एवं जोश से भरपूर भाषण प्रस्तुत किया गया।
इसी कड़ी में आजादी की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर "अंतर सदन हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने अपने बुद्धि कौशल एवं तार्किक शक्ति के द्वारा अपने-अपने पक्ष की सुंदर प्रस्तुति की।
यह प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित की गई, कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग । कनिष्ठ वर्ग ( कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी) का विषय था-"महामारी हर क्षेत्र में अवसर बनकर उभरी है"
एवं वरिष्ठ वर्ग ( कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी) का विषय था-"सरकार को देश की सुरक्षा पर नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था पर अधिक खर्च करना चाहिए।
सभी प्रतिभागियों का तर्क इतना सटीक एवं स्पष्ट था कि निर्णायक गण को भी अपना निर्णय लेने में कठिनाई का आभास हुआ। वाद विवाद का समापन विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। मनोहारी नृत्य के द्वारा हुआ ।
कार्यक्रम के समापन में हमारे संयुक्त निदेशक जी ने प्रत्येक प्रतिभागियों एवं उनके सहायक शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए वाद-विवाद की सार्थकता को बताया कि वह किस प्रकार छात्रों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक है।
Comments