दो पहियों पर खौफ फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, एक फरार
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 August, 2021 11:00
- 2079

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
नोयडा।
रिपोर्ट, विक्रम पांडेय
दो पहियों पर खौफ फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस मुठभेड़, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, एक फरार
ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने एक बदमाश घायल हो गया।
जबकि उसका साथी अंधरे का फायदा उठा कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. घायल बदमाश इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि फरार बदमाश की तलाश के पुलिस की टीमें कर रही है।
घायल बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सीटी 100, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस की गिरफ्त घायल बदमाश गुलशन पुत्र धीरे सिंह है जिसे इलाज के लिये अस्पताल ले जाया जा रहा है. गुलशन शातिर किस्म का अपराधी है उस पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं।
एडीशन डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बिसरख कोतवाली प्रभारी की टीम को देर रात सूचना मिली थी कि दो बदमाश लूट के इरादे से क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में जुट गई।
चार मूर्ति गोल चक्कर के पास बैरिकेटिंग लगा कर जब पुलिस टीम वाहनो की जांच कर रही थी उसी दौरान बाइक पर सवार दोनों बदमाश पुलिस को देख कर भागने लगे, जब पुलिस टीम ने पीछा किया गया तो दोनों बाइक सवारो ने पुलिस पर फायरिंग कर नर्सरी की तरफ भागने लगे।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गुलशन पुत्र धीरे सिंह को पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे पुलिस कि टीम ने दबोच लिया।
दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया. जिस को पकड़ने के लिए कांबिंग ऑपरेशन किया जा रहा है।
एडीशन डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सीटी 100, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ में पता चला कि गुलशन पर 5 लूट के मुकदमे फेस टू से और एक लूट का मुकदमा सेक्टर 39 थाने का दर्ज है, जो बाइक बरामद हुई है, वह बिसरख थाने से ही चोरी की गई थी।
Comments