आर्थिक तंगी से परेशान होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 September, 2022 09:58
- 1315

आर्थिक तंगी से परेशान होमगार्ड ने फांसी लगाकर दी जान
पत्नी का इलाज न करा पाने के चलते मानसिक तनाव में था होमगार्ड
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
निगोहा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दयालपुर के मजरे भीम नगर निवासी होमगार्ड ने गांव के बाहर नींबू के पेड़ से गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो मृतक होमगार्ड आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते मानसिक तनाव में रहता था इसी वजह से उसने आत्महत्या की है।
दयालपुर ग्राम पंचायत के मजरे भीम नगर निवासी होमगार्ड 50 वर्षीय रामशंकर चौधरी ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव के बाहर अपने खेत में लगे नींबू के पेड़ से गमछे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत में काम कर रहे किसानों ने पेड़ पर शव लटकता देख होमगार्ड के परिवारीजनों को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र पाल ने निगोहां पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची निगोहां पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गय। वहीं मृतक होमगार्ड के परिवारीजनो ने बताया कि मृतक रामशंकर चौधरी होमगार्ड में था आशियाना में डयूटी करता था। लेकिन दो दिन से डयूटी पर नहीं गया था। होमगार्ड की पत्नी दो साल से बीमार चल रही थी जिसका वो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते इलाज नहीं करा पा रहा था जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव से ग्रस्त था। वहीं ग्रामीणों और परिवारीजनों की माने तो होमगार्ड ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। मृतक के दो लड़के अजय कुमार, अनिल, व तीन लड़की अंजू, कोमल, खुशबू है जिसमें कोमल, खुशबू अविवाहित हैं।
Comments