एसपी कार्यालय में युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 June, 2020 15:22
- 2060

prakash prabhaw
रायबरेली
रिपोर्ट, अभिषेक बाजपाई
एसपी कार्यालय में युवक ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का किया प्रयास
रायबरेली एसपी ऑफिस के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब युवक एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने पेट्रोल डाल कर आत्महत्या का प्रयास किया । गनीमत थी कि पुलिसकर्मियों ने युवक की किसी तरह जान बचा ली लेकिन इस मामले से एसपी ऑफिस में हड़कंप मचा रहा।
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में पुलिस और तहसील प्रशासन के उदासीन रवैये से परेशान युवक ने आत्महत्या की कोशिश की थी । पीड़ित युवक सरेनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पीड़ित ने गांव के ही युवक और पुलिसकर्मियों पर जबरदस्ती कब्जा दिलवाने की बात कही जा रही है, फिलहाल पुलिस सभी मामले की जांच कर रही है। वहीं इस मामले में रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया जा रहा है पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है जिसकी जांच करवाई जा रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments