एडीजी ने देखी दो दिन की कानून व्यवस्था

एडीजी ने देखी दो दिन की कानून व्यवस्था

पीपीएन न्यूज़


कौशाम्बी। 19/07/22


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


एडीजी ने देखी दो दिन की कानून व्यवस्था


कौशाम्बी। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने 2 दिन लगातार कौशांबी जिले की कानून व्यवस्था की हकीकत खंगाली है। सोमवार को एडीजी प्रेम प्रकाश कौशांबी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था पाए जाने पर उन्होंने कोतवाली के दो सिपाहियों को सम्मानित किया। देर रात उन्होंने कौशांबी की सड़कों पर पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था की हकीकत देखी और मातहतों को कानून का पालन करने का निर्देश दिया। 


मंगलवार की सुबह एडीजी प्रेम प्रकाश पुलिस लाइन पहुंचे और उन्होंने परेड की सलामी ली उसके बाद एडीजी ने पुलिस लाइन में पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद एडीजी ने पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन किया और उनका दुख दर्द सुना एडीजी के सामने पुलिस कर्मियों ने अपना दुख दर्द बयां किया जिस पर एडीजी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि पुलिस जनों की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए इसके बाद मंगलवार को दोपहर एडीजी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और वहां उपस्थित फरियादियों की जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं को सुना और तमाम मामलों का उन्होंने मौके पर निस्तारण कराया। सराय अकिल कस्बे में पत्रकार के मकान को जबरिया कब्जा किए जाने की शिकायत एडीजी के सामने पहुंची एडीजी ने पत्रकार की व्यथा सुनी जिस पर उन्होंने थाना पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपी को तत्काल मेरे सामने उपस्थित किया जाए। एडीजी का निर्देश मिलते ही आरोपी को लेकर थाना पुलिस एडीजी के सामने पेश हुई जहां पर आरोपी पक्ष ने बताया कि उसने पत्रकार को मकान किराए पर दिया था लेकिन पत्रकार की नियत खराब हो गई वह मकान पर कब्जा कर रहा है जिस पर एडीजी ने सराय अकिल पुलिस को निर्देशित किया कि वह मकान मालिक को मकान पर कब्जा दिलाए जन सुनवाई के बाद एडीजी ने मातहतों के साथ बैठक कर अपराध समीक्षा की और अधीनस्थों को कानून का पाठ पढ़ाया। एडीजी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों को त्वरित न्याय मिले और अपराध करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर दण्डित कराया जाए उन्होंने कहा कि यदि किसी की लापरवाही संलिप्तता पाई गई तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी के भ्रमण गोष्ठी सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *