बाइक से एआरटीओ कार्यालय पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , बाबू ने आम अभ्यार्थी समझकर भेजा दलाल के पास

बाइक से एआरटीओ कार्यालय पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , बाबू ने आम अभ्यार्थी समझकर भेजा दलाल के पास

PPN NEWS

 मोहम्मद कैफ  की रिपोर्ट 

बाइक से एआरटीओ कार्यालय पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट , बाबू ने आम अभ्यार्थी समझकर भेजा दलाल के पास


जौनपुर। भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरा एआरटीओ विभाग की कारस्तानी जानने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट  एसडीएम सदर एक लेखपाल के साथ बाइक से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बहाने सीधे लाइसेंस पटल पर पहुंच गए । उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया पूछा तो वह कर्मचारी उन्हें आम जनता समझकर दुत्कारते हुए बाहर दुकानों पर बैठे दलाल के पास जाने को कहा। इतना सुनते ही एसडीएम का पारा सातवे आसमान पर पहुंच गया ,उन्होंने तत्काल लाइन बाजार थाने की पुलिस को मौके पर बुलवाकर मेन गेट बंद कराकर कैम्पस में मौजूद लोगों की चेकिंग और पूछताछ शुरू कर दी । दो संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया। 


इस दरम्यान पूरे विभाग में हड़कम्प मच गया । दलाल डेंटल कालेज की तरफ से बाहर भाग निकले , कर्मचारी भी दुबक गए । एसडीएम ने उन्हें बाहर भेजने वाले कर्मचारी को तत्काल इस पटल से हटाने का आदेश दिया। पूरे चेकिंग के दरम्यान एआरटीओ अपना और अपने कर्मचारियों का दामन पाक साफ बताते हुए विभाग में व्याप्त गड़बड़ झाले का आरोप दुकानदारों और दलालो के सिर पर मढ़ दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *