रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस बोली ट्रेन से गिरने से हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 18 November, 2022 11:50
- 2305

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस बोली ट्रेन से गिरने से हुई मौत, शव की शिनाख्त के लिए मर्चरी में रखा गया शव
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में गौरा गांव के पास रेल पटरी के बीच करीब 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे विभाग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक के शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे मोहनलालगंज पुलिस को रेलवे विभाग से सूचना मिली थी कि गौरा गांव के पास रेल पटरी के बीच एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद मोहनलालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से युवक के बारे में पूछताछ की लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी युवक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को लखनऊ स्थित मर्चरी में शिनाख्त हेतु सुरक्षित रखवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मृतक की पहचान होने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, फिलहाल इसके कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। संभव दृष्टया ट्रेन से गिरने से युवक की मौत होना प्रतीत होता है, ऐसे में इसकी जांच की जा रही है।
Comments