डग्गामार वाहनो में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं , धड़ल्ले से चल रहे वाहन।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 June, 2020 23:06
- 3917
 
 
                                                            डग्गामार वाहनो में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं , धड़ल्ले से चल रहे वाहन।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद में बिसवां रोड पर डग्गामार वाहन में धड़ल्ले से सवारी भरते नजर आ रहे हैं। इनके ऊपर कोरोना महामारी का कोई असर नहीं पड़ रहा है ।
सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे है। जबकि शासन प्रशासन कोरोना महामारी को लेकर सतर्क नजर आ रहा है ।वही महमूदाबाद प्रशासन इन वाहनों पर कोई रोक नहीं लगा पा रहा। सवारिया धड़ल्ले से धोते हुए नजर आ रहे हैं।
महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर भी डग्गामार वाहन चल रहे है। जिसमे टैक्सी चालक सहित अन्य बैठे हुए लोगो मे कोरोना महामारी का कोई डर ही नही । क्यो कि आपको बताते चले कि सिधौली महमूदाबाद रोड पर निकलने वाली टैक्सियों में चालक ही बिना मास्क के नजर आते दिखाई देते है। तो टैक्सी में बैठने वाले लोग क्या मास्क लगाऐंगे।
जब कि प्रशासन के द्वारा घर बाहर निकलने वाले लोगो को मास्क लगाने के लिए बार बार अवगत कराया जा रहा है। लेकिन परिवाहन बिभाग व अन्य बिभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नजर भी उपरोक्त प्रकरण पर नही पड़ रही है। जिससे डग्गामार वाहन चालक अपनी मनमानी से डग्गामार वाहनो में बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंसिंग के सवारियों को भरकर ले जाने में सफल होते जा रहे है।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments