डीएम ने संचारी रोग नियन्त्रण जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 1 July, 2022 22:45
- 604

PPN NEWS
कौशाम्बी। 01/07/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
डीएम ने संचारी रोग नियन्त्रण जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने संचारी रोग नियन्त्रण अभियान जनजागरूकता रैली तथा फागिंग वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर तक निकाली गयी इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केसी राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें। जनपद में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत जनपदवासियों को मच्छरों से बचाव एवं संक्रामक रोगों से बचाव के उपायों के विषय में जागरूक किया जायेंगा। मच्छरों से बचाव हेतु-दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवानें नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करनें मच्छररोधी उपाय अपनाने अनुपयोगी वस्तुओं में पानी इकट्ठा न होने देंने पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखनें पूरी बॉह वाली कमीज पैन्ट और मोजे पहननें घर और कार्य स्थल के आस-पास पानी जमा न होने देने, कूलर व गमलों आदि को साप्ताह में खाली कर सुखाने एवं गड्ढों में जहॉ पानी इकट्ठा हो उसे मिट्टी से भर देंने आदि के प्रति जागरूक किया। इसी प्रकार संक्रामक रोगों से बचाव हेतु नालियों में जलजमाव रोंकने एवं नियमित सफाई करने जानवर बाडे़ घर से दूर रखने जंगली झाड़ियों को नियमित साफ करने चूहे छछूंदरों से बचनें पीने के लिए इण्डिया मार्का-2 के पानी का प्रयोग करने खाने से पहले साबुन से हॉथ धोनें खुले में शौच न करने तथा नियमित शौचालय का प्रयोग करने कुपोषित बच्चों का विशेष ध्यान रखने एवं बच्चों को जेई के दोनों टीके लगवाने आदि के प्रति भी जागरूक किया जायेंगा।
Comments