डीएम ने जन समस्यायें सुन अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

डीएम ने जन समस्यायें सुन अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 07/08/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददात


डीएम ने जन समस्यायें सुन अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश


कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में तहसील सिराथू में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने विगत समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की एवं शिकायत निस्तारण की स्थिति के संबंध में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता के माध्यम से फीडबैक भी प्राप्त किया। उन्होंने सभी अधिकारियो को तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिकायत निस्तारण में लापरवाही न बरती जाय। तहसील दिवस में शिकायतकर्ताओं द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत अझुवा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 अझुवा एवं पी0ओ0 डूडा को अपात्रों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रकरण की जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 


जिलाधिकारी ने राजस्व एवं भूमि पर कब्जा से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के माध्यम से मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण के निर्देश दिये सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 07 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर ही कर दिया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण के लिये जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि आज ही अपने विभागों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए उनकों निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करें। 


शिकायतकर्ता छोटेलाल पुत्र स्व0 छेदीलाल निवासी ग्राम खोजवापुर, मजरा पथरांवा, थाना सैनी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा पूर्व में भी थाना प्रभारी सैनी को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका आज तक निस्तारण नहीं किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए थाना प्रभारी सैनी को निर्देशित किया कि जांच कर आख्या शीघ्र उन्हें उपलब्ध करायें इस अवसर पर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *