डीएम एसपी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 March, 2022 22:46
- 831

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 24/03/2022
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
डीएम एसपी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण
कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षा गुरुवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू कर दी गई है जिसमे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किये और परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकल विहीन तरीके से सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है
बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल व इंटर मीडिएट की परीक्षाए आज से शुरू हो गई है जिसमे परीक्षा के सफल संचालन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जनपद में बनाए गए कुल 80 परीक्षा केंद्रों पर कुल 42 हजार 504 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे हाईस्कूल में कुल 23 हजार 361 परीक्षार्थी एवं इंटर में कुल 19 हजार 143 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे
जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने आज यूपी बोर्ड परीक्षा को शान्तिपूर्ण सुचितापूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु श्री दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओस, नेशनल इण्टर कालेज भरवारी कस्तूरबा गॉधी कन्या इण्टर कालेज भरवारी, करारी इण्टर कालेज तथा गया प्रसाद केसरवानी मेमोरियल इण्टर कालेज मूरतगंज का निरीक्षण कर जायजा लिया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान कालेजों में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिये।
Comments