डॉ भीमराव अम्बेडकर का बसपा कार्यालय ओसा में मनाया गया परिनिर्वाण दिवस

डॉ भीमराव अम्बेडकर का बसपा कार्यालय ओसा में  मनाया गया परिनिर्वाण दिवस

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


दिनाँक 06/12/2021


 दिनेश कुमार के साथ  मुकेश कुमार की रिपोर्ट 


डॉ भीमराव अम्बेडकर का बसपा कार्यालय ओसा में  मनाया गया परिनिर्वाण दिवस



कौशाम्बी बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में आज बसपा कार्यालय ओसा मंझनपुर में भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर का 66 वां परिनिर्वाण दिवस पार्टी कार्यालय  में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही साथ बसपा के वरिष्ठ बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  ने डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पुष्प श्रद्धांजलि देकर नमन किये। चायल विधानसभा से उम्मीदवार प्रत्याशी एवं प्रभारी अतुल द्विवेदी ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर को पुष्प श्रद्धांजलि करते हुए कहे कि कि डॉ  भीमराव अंबेडकर भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे। और  उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अतुल द्विवेदी ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होने संविधान की रचना कर देश के लोगों को असली आजादी दिलाया। और कहे की यह जो बाबा साहब का संविधान है इसको अगर बचाना है तो हमें पांचवी बार बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। अतुल द्विवेदी । आगे कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर दलितों, वचितों, समाज के कमजोर वर्गो के लिए आजीवन संघर्ष किया था। और एक नए भारत का निर्माण किया। 


बताते चलें कि मुख सेक्टर प्रभारी आमिर काजी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान की ताकत ने इस देश के करोड़ों किसानों,मजदूरों, दलितों, शोषितो और गरीबों के लिए समता और समानता का अधिकार दिलाया। देश के प्रथम कानून मंत्री रहे डॉ भीमराव अम्बेडकर ने मजदूरों एवं महिलाओं को अधिकार एवं सम्मान दिलाकर उनके जीवन को एक नई दिशा प्रदान की। इस मौके पर पूर्व विधायक चायल दयाराम पासी, मुख्य अतिथि डॉ अशोक गौतम पूर्व राज्य मंत्री एवं मुख सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल, जिला अध्यक्ष संतोष गौतम , महेंद्र गौतम, अतुल द्विवेदी, आमिर काजी, अखिलेश पासी, रमेश गौतम, देवेंद्र पटेल,  सुकरू लाल निर्मल,  मैदान सिंह पटेल, आदि बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लोग उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *