कोरोना योद्धाओं यानि पुलिस अफसरों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 April, 2020 22:47
- 1828

Prakash Prabhaw News
कोरोना योद्धाओं यानि पुलिस अफसरों पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया।
जनपद सोनभद्र थाना शक्तिनगर खड़िया बाजार लॉकडाउन में दिन रात डयूटी करने वाले पुलिस अफसरों व सिपाहियों का ग्राम प्रधान, व्यपारमण्डल, समस्त व्यपारी ग्रामवासियो तथा मुस्लिम समुदाय सभी मिल कर फूल मालाओं से स्वागत कर हौसला अफजाई की।
Sho अंजनी कुमार, हरिनारायण जीतेन्द्र कुमार बिना चौकी इंचार्ज अनुभव वर्मा व उनके टीम के कई पुलिस कर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।। पुलिस ने भी उनका लॉकडाउन में पूरा सहयोग करने की अपील की और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को कहा। इस मौके पर व्यपार मंडल अध्यक्ष मनीष जैन,महामंत्री शिव कुमार सिंह, खड़िया ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता, परसवार राजा ग्रामप्रधान प्रतिनिधि वृजविहारी यादव मोइनुद्दीन अंसारी तथा उनके सहयोगी, देश राज अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सन्नी सरन, आशीष चौबे, देवी बंसल, बजरंग बंसल, अनिल विजय पटेल, जगदीश कुशवाहा उमेश गुप्ता मुकेश सिंह विनोद मित्तल, रामफल मित्तल जयनाथ यादव पत्रकार मौजूद रहे।
Comments