मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ COVID19 पर बैठक की ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 17 April, 2020 16:18
- 3424

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ COVID19 पर बैठक की ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 17 अप्रैल 2020, को संपन्न समीक्षा बैठक में प्रदान किए गए निर्देश-----
प्रदेश में हाट स्पॉट बस्तियों के सापेक्ष 1648 डोर स्टेप डिलेवरी मिल्क बूथ/मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया तथा इन बस्तियों में 317276 राशन कार्डों पर खाद्यान्य वितरण किया गया है।
• प्रदेश में हॉटस्पॉट वाले एरिया में 2.29 फूड पैकेट्स की डिलीवरी की गई है।
• कम्यूनिटी किचन को लेकर हर जिले में पैसा दिया गया है। यह व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है। इसे आगे बढ़ाना होगा। कम्यूनिटी किचन का मोहल्ले वार सर्वे किया जाना है।
• प्रदेश में कोई भूखा न रहे। इसके लिए कम्यूनिटी किचन की समीक्षा कर लें।
• हर व्यक्ति को खाद्यान्न जरुर मिले, कोई भूखा न रहे। अगर किसी के पास राशन कार्ड नहीं भी है तो भी उसे खाद्यान्न मुहैया कराया जाए।
• उत्तर प्रदेश में पीडीएस का 30 जून 2020 तक universalization होगा।

Comments