केकेसी कॉलेज में छात्रों को बताये गये कैरियर काउंसलिंग के महत्व
- Posted By: Surendra Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 20 December, 2022 09:46
- 535

केकेसी कॉलेज में छात्रों को बताये गये कैरियर काउंसलिंग के महत्व
मुस्कराएगा इंडिया कार्यक्रम के तहत केकेसी कॉलेज में आयोजित हुआ संवादात्मक सत्र, कैरियर काउंसलिंग के महत्व के बारे में छात्रों को किया गया जागरूक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज (केकेसी) में सोमवार को यूनिसेफ, एनएसएस और पीएचएफआई के सहयोग से "मुस्कुराएगा इंडिया" कार्यक्रम के अंतर्गत कॅरियर काउंसलिंग पर एक परस्पर संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को कैरियर काउंसलिंग के प्रति जागरूक किया गया। सत्र संचालन के लिए कॉलेज की ओर से कॅरियर काउंसलर हर्षिता श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया।
राष्ट्रीय सेवा परियोजना एन एस एस उत्तर प्रदेश और यूनीसेफ के संयुक्त प्रयास से आयोजित किए गए मुस्कराएगा इंडिया कार्यक्रम के अन्तर्गत संवादात्मक सत्र में प्रोफेसर रश्मि सोनी और कार्यक्रम के समन्वयक अंशुमालि शर्मा की उपस्थिति में छात्रों को पेशेवर जीवन के विभिन्न चरणों में करियर काउंसलिंग के महत्व के बारे में बताया गया। स्वयं को जानने, स्वयं को सूचित करने और स्वयं के लिए उपयुक्त योजना बनाने पर जोर दिया गया। हर्षिता जी ने विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में बात करते हुए छात्रों को सचेत लक्ष्य निर्धारण के बारे में बताया। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर मीता शाह ने बताया कि छात्रों ने इस दौरान व्यावहारिक गतिविधि भी की और अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए प्रश्न भी पूछे।
Comments