चंद्रबली पटेल का मंच से चले जाने का खामियाजा भुगतेगी सपा
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 February, 2022 23:16
- 680

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 23/02/22
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
चंद्रबली पटेल का मंच से चले जाने का खामियाजा भुगतेगी सपा
कौशाम्बी। चायल विधानसभा क्षेत्र के समसपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री की सभा विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक पूजा पाल के समर्थन में मंगलवार को आयोजित थी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और चायल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चंद्रबली पटेल भी मंच पर मौजूद थे लेकिन मंच पर ही प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थकों ने यह स्थिति उत्पन्न कर दी कि चंद्रबली पटेल को मंच छोड़कर भाग जाना पड़ा। सपा के वरिष्ठ नेता का कार्यक्रम की शुरुआत में ही मंच छोड़कर चले जाना चायल विधानसभा समाजवादी प्रत्याशी के लिए अशुभ संकेत शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थकों के इस कारनामे के चलते पूजा पाल की विधानसभा की राह बेहद कठिन होगी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के अपमान के बदले समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल को विधानसभा सीट गंवानी पड़ सकती है।
बताते चलें कि वर्ष 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी ने चंद्रबली पटेल को चायल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था और बहुजन समाज पार्टी ने आसिफ जाफरी को प्रत्याशी बनाया था दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई थी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रबली पटेल को 53506 मत मिले लेकिन 54796 मत पाकर बसपा के बैनर तले आसिफ जाफरी विधायक बन गए समाजवादी पार्टी के धुरंधर नेता चंद्रबली पटेल का इस तरह से पार्टी छोड़कर मंच से चले जाना समाजवादी पार्टी के लिए घातक होगा अपना दल एस भाजपा गठबंधन ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है और गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चंद्रबली का झुकाव बढ़ रहा है जिससे सपा का नुकसान और अपना दल एस भाजपा गठबंधन प्रत्याशी को लाभ दिखाई पड़ रहा है।
Comments