दो दिन पहले से लापता चार वर्षीय मासूम का मिला शव
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 9 October, 2021 19:18
 - 2271
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
असफाक अहमद
आजमगढ ।
दो दिन पहले से लापता चार वर्षीय मासूम का मिला शव
बताते चले ग्राम सहदुललाहपुर पवई फूलपुर निवासी अब्दुल मन्नान का नाती अकदस पुत्र गुलाम गोस निवासी ग्राम गुलरा खुटहन जौनपुर अपने नाना के यहाँ रहता था ।
दो दिन पहले शाम छः घर के बाहर से गायब हो गया । परिवार के सभी सदस्य खोजने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद भी नहीं मिला ।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अकदस के नाना ने पवई थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी ।
आज सुबह तडके गांव के किनारे मदरसे के पास नंगा शव मिला । मुंह में चोट का निशान और खून भी लगा था ।
शव मिलते ही अबदुल मन्नान के घर में कोहराम मच गया ।
पुलिस को सूचना दी गई । पवई एस एच ओ ब्रिजेश सिंह और घटना स्थल पर सी ओ फूलपुर भी आ गये थे ।
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।प्रशासन हत्यारे की छान बीन में जुट गयी है ।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments