चोरी के समान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी के समान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


कौशाम्बी। 16/08/21


रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)


चोरी के समान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


कौशाम्बी। जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मंझनपुर पुलिस उपनिरीक्षक संजय सिंह परिहार मय फोर्स के जरिये मुखबिर सूचना मिलने पर अभियुक्तगण रमेश सरोज पुत्र बधई निवासी पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा फुलचंद्र कोरी पुत्र बाबूलाल निवासी अन्धावा थाना महेवाघाट नीरज कोरी पुत्र उदित नारायण निवासी पश्चिम शरीरा थाना पश्चिम शरीरा शारदा प्रसाद लोधी पुत्र भुलई निवासी दानपुर थाना पश्चिम शरीरा को उदहिन मार्ग जगदीशपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से 04 अदद सौर ऊर्जा पैनल व एक अदद TV. व एक अदद वाहन संख्या यूपी 73 एफ1619 XYLO बरामद होने पर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का चालान न्यायालय कर दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *