जिलाधिकारी अपडेट 7 जुलाई 2020 कानपुर नगर ।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 7 July, 2020 18:12
- 2254

Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
जिलाधिकारी अपडेट 7 जुलाई 2020 कानपुर नगर
चौबेपुर काण्ड में शहीद हुए क्षेत्राधिकारी स्व0 देवेंद्र मिश्रा की पत्नी को सहायता राशि के रूप में आरटीजीएस माध्यम से एक करोड़ रुपये की धनराश उनके खाते में हस्तांतरित की गया।जिसका बैंक स्टेटमेंट, व जिलाधिकारी महोदय का प्रमाण पत्र आज राज्य मंत्री, लोक निर्माण विभाग,उत्तर प्रदेश , चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उनके आवास सिविल लाइन स्थित अपार्टमेंट में जाकर दिया ।उन्होंने कहा कि अपराधियो को बक्सा नही जायेगा । सरकार आपके साथ है,मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा असाधारण पेंशन दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यदि परिवार माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलना चाहेगा तो उन्हें मुख्यमंत्री जी से भी भेंट भी कराई जाएगी। सरकार परिवार के साथ हैं।उन्होंने कहा कि विकास दुबे जल्दी पकड़ा जायेगा तथा उसको सख्त सजा दी जायेगी । उसको इतनी सख्त सजा दी जाएगी कि उसकी आने वाली पुस्ते अपराध करना भूल जाएंगी। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का राज्य है ,यहां गलत करने की कही कोई छूट नही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ ब्रह्मदेव राम तिवारी, एसएसपी दिनेश कुमार पी उपस्थित रहे।
Comments