बड़े हर्षोल्लास के साथ बसपाइयों ने मनाया महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 27 December, 2021 12:23
- 596

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 25/12/21
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता) के साथ मुकेश कुमार
बड़े हर्षोल्लास के साथ बसपाइयों ने मनाया महाराजा बिजली पासी जयंती समारोह
कौशाम्बी। आज जनपद में बसपा के तत्वाधान में चायल विधानसभा के मखऊपुर मैदान में बसपाइयों ने महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों ने महाराजा बिजली पासी के जीवन चरित्र के बारे में प्रकाश डाला। इस मौके पर दर्जनों लोगों भाजपा छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। मुख्य अतिथि बाबूलाल भंवरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार दलितों को भुला दिया है। उनकी ऐतिहासिक धरोहर को एक किनारे करके सम्मान करना भूल गई, लेकिन बहुजन समाज पार्टी महाराजा बिजली पासी जयंती आयोजित कर दलित महापुरुषों का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि महाराजा बिजली पासी महान योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़कर देश की आजादी में सहयोग प्रदान किया था।
इस मौके पर चायल विधान सभा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने कहा कि दलित समाज के महापुरुष और मान्यवर साहब ने जो पहला मूवमेंट शुरू किया था उन्होंने पासी समाज को आवाहन किया था कि आप अपने अपने घर की दीवारों पर महाराजा बिजली पासी का चित्र बनाएं, उसी अपेक्षा को पूरा करने के लिए आज यहां पर दस हजार लोगों ने इकट्ठा होकर महाराजा बिजली पासी का जयंती समारोह मनाया है
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बाबूलाल भंवरा, जिला अध्यक्ष संतोष गौतम, राजू गौतम, प्रयागराज मंडल सेक्टर अध्यक्ष आमिर काजी, पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र गौतम, मंझनपुर विधान सभा प्रत्याशी नीतू कनौजिया, सिराथू विधानसभा प्रत्याशी संतोष त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments