बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप
- Posted By: Admin 
                                                                              
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 13 June, 2020 23:26
- 3932
 
 
                                                            पकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप
बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप का मामला, घटना पर आईजी ने संज्ञान में लिया है।
पिहानी कोतवाली की सहादतनगर चौकी के हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, रमेश यादव व कांस्टेबल विकास यादव को एसपी ने सस्पेंडकर दिया है।
आपको बताते चलें कि
मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर रहे कुछ युवाओं को सिपाहियों ने हवालात में बंद कर दिया था । जब परिजनों को इस प्रकरण का पता चला तो वह थाने पहुंचे और उन्होंने युवकों को छुड़ाने के लिए निवेदन किया ।
इस बात पर सिपाहियों ने युवकों को छोड़ने की एवज में उनसे घुस के रूप में रुपए अटैक इस मामले को संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है उच्चस्तरीय शिकायत के बाद एसपी ने की कार्यवाही।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments