ब्रिटेन की लफबरो यूनिवर्सिटी से स्कालरशिप के साथ दाखिले का मिला ऑफर
- Posted By: Dinesh Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - उत्तर प्रदेश
 - Updated: 10 October, 2021 11:17
 - 802
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी।10-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
लंदन के लफबरो यूनिवर्सिटी में करेगी साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई
ब्रिटिश की 121 यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन
ब्रिटेन की लफबरो यूनिवर्सिटी से स्कालरशिप के साथ दाखिले का मिला ऑफर
कौशाम्बी। जनपद के भरवारी कस्बे की रहने वाली छात्रा ने जनपद का नाम रोशन करते हुए ब्रिटेन की 121 यूनिवर्सिटी में छठा स्थान प्राप्त कर स्कॉलर शिप के साथ दाखिले का ऑफर मिला। इस बात की खबर मिलते ही छात्रा के परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी की लहर ।
नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के वार्ड नं 16 देहदानी डॉ राजेन्द्र प्रसाद नगर गौरा पुरानी बाजार की रहने वाली 18 वर्षीय रिया केसरवानी पुत्री विनोद केसरवानी ने भरवारी के भवन्स मेहता विद्याश्रम कालेज से हाईस्कूल व राजस्थान के कोटा से इंटरमीडिएट के साथ आईआईटी की तैयारी किया जिसके बाद रिया केसरवानी को ब्रिटेन की लफबरो यूनिवर्सिटी में तीन वर्ष पहले कम्प्यूटर साइंस चौथा स्थान हासिल किया छात्रा के लगन व मेहनत को देखते हुए ग्रेट ब्रिटेन की 121 यूनिवर्सिटी में रिया केसरवानी ने छठा स्थान प्राप्त किया जिसके बाद यूनिवर्सिटी लंदन की लफबरो यूनिवर्सिटी से रिया केसरवानी को स्कालरशिप के साथ दाखिले का ऑफर मिला यह खबर जैसे ही रिया के परिजनों समेत रिश्तेदारों को मिली तो खुशी की लहर दौड़ गयी । छात्रा के पिता विनोद केसरवानी की भरवारी कस्बे के गौरा रोड में विनोद वस्त्रालय के नाम से दुकान है । छात्रा के पिता विनोद ने बताया रिया ग्रेट ब्रिटेन के लंदन में साफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर जिले का नाम रोशन करेगी।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments