बलॉक प्रमुख चुनाव में भी होगा सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला

बलॉक प्रमुख चुनाव में भी होगा सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 



कौशाम्बी । 05/07/2021




रवि कांत साहू , ब्यूरो 



बलॉक प्रमुख चुनाव में भी होगा सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला


 कौशाम्बी।जनपद में  जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है। अगले एक  दिन में अधिसूचना जारी होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिला पंचायत की तरह क्षेत्र पंचायत में भी ज्यादातर सीटों पर सपा और भाजपा में सीधे मुकाबले की उम्मीद है।

जिले मे आठ बिकास खंड है|

ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी सपा और भाजपा के बीच होगा सीधा मुकाबला, होगा|अभी तक किसी पार्टी ने  प्रत्याशी के नाम पर मुहर नहीं लगाई लेकिन वहीं पार्टी के कार्यकर्ता अपनी तैयारी शुरू कर दिए हैं जिले के मंझनपुर, सिराथू, कड़ा ,सरसंवा, कौशांबी, नेवादा, चायल, मूरतगंज, आदि विकास खंडों में ना तो भाजपा और सपा किसी पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम पर मुहर नहीं लगाई चुनाव की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग ने कर दिया है 6 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया 8 जुलाई तक चलेगी वही 10 जुलाई को मतदान होगा अब आनन-फानन में पार्टी अपने प्रत्याशियों का चयन करके चुनाव मैदान में उतारेगी

. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव संपन्न हो चुका है। कुर्सी पर भाजपा की बादशाहत कायम है। अब जिले की 8 ब्लाक प्रमुख सीटों पर जीत के लिए जद्दोजहद शुरू हो गयी है। एक  दिन  के अंदर अधिसूचना जारी होने की पूरी उम्मीद है। इससे पहले ही यह साफ हो गया है कि इस चुनाव में भी सपा-भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होगा। बसपा कुछ गिनी चुनी सीटों पर ही प्रत्याशी उतरेगी। जिला पंचायत चुनाव में भारी जीत के बाद भाजपा  और मजबूती से  तैयारी में जुटी है तो हार से परेशान सपा ने सभी सीटों पर पूरी ताकत झोक दी है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को संपन्न हुआ है। इस चुनाव में भाजपा ने सपा को करारी शिकस्त दी है। भाजपा ने तीन  मतों के अंतर से अपनी  जीत हासिल की | कौशांबी में  जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के बाद अब क्षेत्र पंचायत प्रमुख (ब्लाक प्रमुख) चुनाव की सरगर्मी बढ़ गयी है।

जिले में ब्लाक प्रमुख की 8 सीटें हैं। पिछले चुनाव में सपा-बसपा के बीच सीधा मुकाबला रहा था। बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थी। उस समय  भाजपा के पक्ष मे सिराथू नेवादा,चायल, की सीट गई थी| भाजपा की सत्ता प्रदेश मे है|


। सपा और भाजपा ने सभी 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है जिसमें वही सभी सीटो पर  सपा ने  भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा  करने की तैयारी मे है । बसपा प्रत्याशी सिर्फ  एक आध सीटों पर नजर आ रहे हैं।


समाजवादी पार्टी ने जिस तरह जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर संघर्ष कर 26 मे 11मत  पाई  है, भले ही जीत भाजपा की हुई हो लेकिन सपा उसी तर्ज पर अब ब्लाक प्रमुख पद पाने के लिए भी रणनीति बना रही है। क्योंकि ब्लाक प्रमुख पद पर भी सपा के कई दिग्गजों के स्वजन और करीबियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिली करारी शिकस्त का बदला लेने के लिए सपा  रणनीति तैयार करने में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि  एक आध दिन में चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और 10 जुलाई तक चुनाव संपन्न हो जाएगा|

 

  सबसे बडा सवाल यह उठता है कि सत्तारूढ़ पार्टी इन बाहुबलियों से अपने उम्मीदवारो  को जीत दिलाने में सफलता पाएगी या फिर धनबल सफल रहेगा| बता दे कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव संपन्न होते ही जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव की हलचल तेज हो गई है वहीं पर कई ब्लॉकों के प्रत्याशियों ने क्षेत्र के निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को 50 से ₹200000 तक देकर उनको अपने पास बुला कर बाहर गैर प्रांन्तो मे भेज दिए हैं ऐसे में भाजपा के लिए यह राह बड़ी कठिन समझ में आ रही है|

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *