प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा सरकार : मेनन
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 15 February, 2022 11:51
- 1957

PPN NEWS
संतकबीरनगर।
रिपोर्ट, शैलेंद्र
प्रदेश में फिर बनेगी भाजपा सरकार : मेनन
संतकबीरनगर।प्रदेश में आगामी 10 मार्च को फिर भाजपा की सरकार बनेगी।जिसके बाद डबल इंजन की सरकार में प्रदेश में विकास की रफ्तार और तेज हो जायेगी।उक्त बातें सोमवार को मेंहदावल क्षेत्र के ग्राम करमा कला में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व मुख्य अतिथि अरविंद मेनन ने कही।
श्री मेनन ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कि गैर भाजपा सरकारों के कार्यकाल में प्रदेश को लूटने का काम किया गया।पूर्व की सपा,बसपा और कांग्रेस सरकार ने परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा मिलता था।
लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने देश एवं प्रदेश का विकास किया।साथ ही बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला।विकास की किरण समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पंहुचा।आगे कहा कि कार्यकर्ता पूरे जी जान से प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिए जुट जायें।
साथ ही उन्होने भाजपा एवं सहयोगी दल निषाद पार्टी के उम्मीदवार को अधिक से अधिक मतों से चुनाव जिताने की अपील भी किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष जगदम्बा श्रीवास्तव,राजेश सिंह, अरविंद जायसवाल, हरिशंकर पाण्डेय, बृजनदंन पाठक,विनय सिंह, मनीराम यादव,राजू भारती,हरिशंकर निषाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments