गंगा रेती की भूमि पर कब्जे को लेकर चली गोलिया।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 19 July, 2020 20:44
- 2809

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
उन्नाव
गंगा रेती की भूमि पर कब्जे को लेकर चली गोलिया।
गोलियों की तड़ तड़ाहट से दहला कटरी अल्लीपुर गांव। मरौन्दा प्रधान ने कब्जे को लेकर गोलिया चला ग्रामीणों मे बनायी दहशत। गंगा रेती की भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व मे भी हो चुकी फायरिंग। गंगा कटरी अल्लीपुर ग्रामीणों मे दहशत का महौल। मरौन्दा प्रधान खुले आम लाईसेंसी असलहे लहरा कर ग्रामीणों मे बना रहा दहशत। जमीन पर कब्जे को लेकर प्रधान ने अपने गुर्गे के साथ 6 राऊंड फायरिंग की। पूरी घटना का वीडियो हुआ वायरल। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगा कटरी अल्लीपुर गांव का मामला।
Comments