किसानों को 400 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्राविधान किया जाये-भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक)
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 8 August, 2021 20:55
- 1508

Prakash Prabhaw
लखनऊ।
राजधानी लखनऊ में आशियाना किला चौराहे पर स्थित भारतीय किसान यूनियन (लोकतांत्रिक) कार्यालय में रविवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह ने किसानों के मुददों पर बड़ी प्रेसवार्ता की।
उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नही दे रही है।चाहे वो गन्ने के भुगतान की बात हो फसलों के समर्थन मूल्य गारंटी कानून की बात हो चाहे किसानों से जुड़े अन्य मुददे हो।
राकेश सिंह ने कहा हम सरकार से माँग करते हैं कि प्रदेश सरकार जिस तरह केन्द्र और राज्यो में विधायकों सांसदों को पेंशन व भत्ते दिये जाते है।वैसे ही सरकार बुजुर्ग किसानों को 5000/- रुपये महीना पेंशन व बेरोजगार स्नातक युवाओ को 15000/- रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दे,या फिर सरकारी विभागों में लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों पर उनकी योग्यता के अनुसार नियुक्ति करें।
साथ ही जिस प्रकार किसानों को बिजली कनेक्शन मुफ्त दिये गये है उसी प्रकार किसानों को 400 यूनिट बिजली भी मुफ्त देने का प्राविधान किया जाये।
उन्होंने कहा अगर जल्द सरकार किसानों की इन माँगो को जल्द पूरा नही करती है तो किसान सड़को पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगा।जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
Comments