भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने भाजपा कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने भाजपा कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन

प्रकाश प्रभाव न्यूज



कौशाम्बी। 06-06-2021



रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)




भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने भाजपा कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन




सरकार द्वारा लागू कानून के एक वर्ष पूरे होने विरोध प्रदर्शन, क्षेत्राधिकारी चायल को सौंपा ज्ञापन





कौशाम्बी। चायल तहसील के थाना सराय अकिल के चौराहे पर स्तिथ भाजपा कार्यालय पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कानूनों को काला कानून बताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

 नरेंद्र कुमार पांडे की अगुवाई में सभी कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया व केंद्र सरकार द्वारा लागू 3 कानून को हटाने की मांग करते हुए जमकर विरोध किया साथ ही साथ क्षेत्र के सभी किसान मजदूर वर्ग के लोगों ने भी इसका कड़ा विरोध जताया।


काला कानून को लेकर जिलाअध्यक्ष ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम निरंतर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे केंद्र की सरकार किसान विरोधी सरकार है। जो किसानो का हित नही चाहती ऐसी सरकार का हम सभी किसान भाई इसका कड़ा विरोध कर रहे है।


इस किसान विरोधी कानून को 5 जून 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाये गए आज पूरे 1 वर्ष हो गए है और तब से लेकर आज तक हम लोग निरंतर धरना प्रदर्शन कर इसका विरोध करते आ रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है क्योंकि न तो इनको हमारी बाते सुनाई दे रही है और ना ही हमारा विरोध प्रदर्शन दिखाई दे रहा है इसलिए हम सभी किसान भाइयों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आज कौशाम्बी जनपद के थाना सराय अकिल चौराहे पर स्तिथ भाजपा कार्यालय पर घेराव किया व जमकर विरोध प्रदर्शन करके अपनी मांगे पूरी करने के लिए चायल के क्षेत्राधिकारी श्याम कांत को ज्ञापन देते हुए यह मांग किया कि सरकार द्वारा बनाये गए किसान विरोधी बिल को हटाया जाए अन्यथा हम अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।


धरना कर रहे यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय, प्रिया त्रिपाठी महिला जिलाध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनियन के साथ सैकड़ो किसान मौजूद रहे।


तीनो काला कानून का विरोध कर रहे किसानों को चायल क्षेत्राधिकारी द्वारा समझा बुझाकर शांत कराया गया इस मौके पर सराय अकिल थाना पुलिस बल मौके पर मुस्तैद रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *