बीडीओ ने गुलामीपुर में लगाई चौपाल।
- Posted By: Dinesh Kumar
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 January, 2023 22:21
- 435

PPN NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
बीडीओ ने गुलामीपुर में लगाई चौपाल।
कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के गुलामीपुर गांव में गांव की समस्या गांव में समाधान के अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में चौपाल लगाई गई। इस मौके पर मंझनपुर विकास खंड अधिकारी ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी। अधिकतम समस्याएं वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन आदि समस्याएं रहीं। बीडीओ ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लाभांवित करने पर जोर दिया। लोगों को जागरूक किया। विकास खंड अधिकारी देवेंद्र ओझा ने चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की सरकार की मंशा है कि गांव के हर उस वंचित व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे जो सरकारी योजनाओं से वंचित है। सभी कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं की अभी भी कोई पात्र व्यक्ति आवास से वंचित है। उन सभी की सूची तैयार करें। उन सभी को अगली लिस्ट में आवास दिया जायेगा। जो भी बुजुर्ग साठ साला योजनाओं से वंचित है और जो दियवांग व्यक्ति आदि शासन द्वारा संचालित योजनाएं से वंचित है। वह सभी लाभार्थी कागज तैयार कर ऑनलाइन कराएं और योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। बीडीओ ने कहा प्रत्येक शुक्रवार को गांव में इसी तरह चौपाल लगाई जाएगी और समस्या सुनी जाएगी और शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीण लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लाभांवित किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने जरूरत मंदों को कंबल भी वितरित किया। एडीओ कमलाकांत मिश्रा, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र कुमार, ग्राम प्रधान सुनीता देवी,लेखपाल सरोज दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
Comments